हिंदू धर्म की आड़ में धनउगाही करने वाला मुहम्मद वकील को हिंदू युवा वाहिनी ने पकड़ा
अतुल तिवारी
सीतापुर। सीतापुर के कस्बा सिधौली में मोहम्मद वकील पुत्र नफीस निवासी अकबरपुर थाना महानगर जनपद लखनऊ को हिंदू युवा वाहिनी एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर कोतवाली क्षेत्र सिधौली लाए है.
आपको बता दें कि मोहम्मद वकील पुत्र नफीस निवासी अकबरपुर थाना महानगर जनपद लखनऊ अपने आप को हिंदू बता कर गांव, कस्बे, दुकानों तथा जाकर लोगो से धन उगाही करता था , वकील ने अपने हाथ पर महाकाल और कलेवा एवम् हिंदू वेशभूषा का पहन कर अपने हाथ में गौ को लेकर लोगों से उनके भविष्य के बारे में पूछता तथा बताता था.
जब इस प्रकरण की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी ,एवम् विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो सभी लोग मौके पर पहुंचे एवम् वकील को मौके पर धर दबोचा हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अतुल तिवारी ने थाना सिधौली में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि गौ को अपने निजी स्वार्थ के लिए कानो एवं पैर के साथ आंखो पर भी चोट पहुचाई है. जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है. संगठन मंत्री अतुल तिवारी ने बताया है कि ऐसे बहरोपिया को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद से बच्चे प्रसाद बाजपेई , धर्मेद्र सिंह, राम मोहन शुक्ला, मनोज गौ सेवा वाला, हिंदू युवा वाहिनी से अतुल तिवारी, आलोक त्रिपाठी , हर्ष मिश्र , हिमांशु रावत , संदीप मिश्र , मृगेंद्र सिंह , शुभम मिश्र , शील तिवारी आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.