मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है : डॉ सुनील कुमार
सीतापुर : जिला मुख्यालय में स्थित आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग पीजी कॉलेज सीतापुर के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने का दिया संदेश इस जन जागरूकता रैली को कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सीतापुर के विभिन्न स्थानों वा चौराहा का भ्रमण करने के बाद कालेज में आकर समाप्त हुई. तत्पश्चात प्राचार्य ने छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई. डॉ प्ननिता सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं. दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए.
कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे. वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे. डॉ सुनील कुमार ने कहा कि हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे. सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया. अधिकतर मार्ग दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करके के चलते होती हैं. इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. मार्ग दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है. इस मौके पर डॉ प्रणीता सिंह, डॉ सुनील कुमार , डॉ दीपा अवस्थी, डॉ नितिन पांडेय, डॉ मो0 इमरान, श्रीमती सुरभि,श्रीमती राज कीर्ति रस्तोगी, श्री विनय कुमार पांडेय, श्रीमती उज्जवला वैश्य , आदि उपस्थित रहे.