ट्रक और बाइक में आमने-सामने जोरदार, ट्रक व बाइक जलकर खाक, बाइक सवार की हुई मौत,
सीतापुर। नेशनल हाईवे पर मनिकापुर चौराहे के निकट एक बाइक और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई ट्रक बाइक जल कर खाक हो गए।
बताते चलें कि जो अपनी बाइक से सिधौली की ओर जा रहा था तभी नेशनल हाईवे के मनिकापुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बाइक को ट्रक घसीटता रहा और चिंगारी उठीं तो बाइक व ट्रक हाईवे पर जलने लगा देखते ही देखते हाईवे पर लम्बा जाम लग गया।
करीब एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक ट्रक और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गए ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक म्रतक बाइक सवार की पहचान नही हो सकी थी।
सीओ कपूर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या टक्कर के बाद घिसटने से बाइक की टँकी फट गयी होगी जिससे डंपर के इंजन में आग लगी है दोनो वाहनों आग लग गई होगी, मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।