6 साल पहले दिखते थे कूड़े के ढेर, अब ‘स्मार्ट’ हैं शहर: सीएम योगी
32 हजार करोड़ से ब्रज में लौटेगी द्वापर सी भव्यता : सीएम योगी
विकास के लिए विजन और योग्य नेतृत्व चाहिए: मुख्यमंत्री
9 वर्ष में वो चमत्कार हुआ है, जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ: योगी
मथुरा/फिरोजाबाद/आगरा : नगर निकाय चुनाव के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मंडल में तीन रैलियां कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगा. सीएम ने मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद व आगरा में भाजपा की ‘शहर की सरकार’ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पहले जहां कूड़े दिखते थे, वहीं अब यूपी के शहर ‘स्मार्ट’ दिखते हैं. सीएम ने जहां शहरों के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराया तो वहीं विपक्षी दलों को निशाने पर भी रखा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम व ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गठन से विकास को गति दी. कांच नगरी फिरोजाबाद अपने वैभव का परचम लहरा रही है. जी-20 में आगरा आए लोगों ने यहां के विकास को करीब से महसूस किया.
32 हजार करोड़ से ब्रज में लौटेगी द्वापर सी भव्यता : सीएम योगी
मथुरा-वृंदावन में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से विभिन्न सरकारों के कार्यकाल में लचर और भ्रष्टाचारयुक्त व्यवस्था ने मथुरा के विकास को रोक रखा था. 2017 में हमारी सरकार ने मथुरा वृंदावन नगर निगम और फिर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गठन ने समग्र विकास की कार्ययोजना को बढ़ाने का कार्य किया है. आज यहां 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जिस दिन ये योजनाएं धरातल पर उतर जाएंगी, उस दिन यहां द्वापर युग की भव्यता और दिव्यता दिखाई देगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ब्रज क्षेत्र में ही 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जवाहरबाग कभी गुंडागर्दी का अड्डा बना हुआ था. आज स्थिति सबके सामने है. पहले कोसी कला में दंगा होता था. आज यहां पेप्सिको का प्लांट लग चुका है. जिस मथुरा-वृंदावन में कभी मांस-मदिरा की बिक्री होती थी, हमने उसपर पूरी तरह से रोक लगा दी। 84 कोसी परिक्रमा केवल अयोध्या में ही नहीं ब्रज में भी होने जा रही है. नगर निगम बनने के बाद अब मथुरा के नवनिर्माण की दिशा में कार्य हो रहे हैं. जैसे काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन गया. ऐसे ही बांके बिहारी के धाम का कार्य आगे बढ़ना चाहिए.
विकास के लिए विजन और योग्य नेतृत्व चाहिए: मुख्यमंत्री योगी
फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए विजन और योग्य नेतृत्व चाहिए. 2014 के पहले देश में कांग्रेस और प्रदेश में समाजवादी पार्टी के फेल इंजन यूपी के विकास को पीछे ले जा रहे थे. उत्तर प्रदेश के विकास को तीन गुना बढ़ाने के लिए अब सरकार को ट्रिपल इंजन चाहिए. निकाय चुनाव में आपको भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जिताना होगा। प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को हमारी सरकार टैबलेट और स्मार्ट फोन उपलब्ध करा रही है. सेफ सिटी, इंट्रीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर हैं.
हंट सिटी सर्विलांस के माध्यम से ट्रैफिक, स्वाथ्य और स्वच्छता के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि कांच की नगरी ने फिर से अपने वैभव का परचम लहराना शुरू कर दिया है. नगर सृजन योजना के तहत नगर निगम फिरोजाबाद का विस्तार और नगर पंचायत मक्खनपुर का सृजन हुआ है. अमृत मिशन के तहत 323 करोड़ रुपए की पांच परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं. हर घर नल की 27 करोड़ की परियोजना पूरी होने पर 14 हजार घरों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगेगा. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को राष्ट्रीय शिक्षा नीति दी. यह नीति भारत और यूपी के टैलेंट को टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के साथ जोड़कर स्थानीय स्तर पर नौकरी उपलब्ध कराने का बहुत अच्छा माध्यम बनेगी.
9 वर्ष में वो चमत्कार हुआ है, जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार दोपहर आगरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 साल में विकास के काफी काम हुए हैं. पहले जो लोग भी यूपी आते थे, वे कूड़े का ढेर देखकर जाते थे, लेकिन जब वह आज जी-20 के समिट में आए होंगे तो आगरा स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आया होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए जानी जाती है. यह वीरों की भूमि है। छत्रपति शिवाजी ने विदेशी आक्रांताओं को यहीं पर चुनौती देने का काम किया था। हमारी सरकार ने उनके नाम पर म्यूजियम बनवाने का काम किया। भारत बदल चुका है. जहां भी गुलामी का अंश होगा उससे मुक्ति पाने का उपाय करेंगे. बृज क्षेत्र भी सज और संवर रहा है.
चित्रकूट से लेकर गोवर्धन तक या फिर कबीर की जन्मस्थली हो, हर जगह काम चल रहा है. जी 20 समिट में जो भी आगरा आया, वो यहां की कला, मेहमान नवाजी और सजावट से खुश होकर गए. सीएम ने कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो चुका है। 2017 के पहले गरीब के घर में और व्यापारी के घर में पार्टी विशेष के लोग कब्जा कर लिया करते थे. आज कब्जा करने वाले चले गए. सीएम ने कहा कि वर्ष के अंत तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा आगरा मेट्रो ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा. आगरा मेट्रो सिटी भी हो जाएगी। 100 इलेक्ट्रिक बसें यहां पहले ही चलायी जा रही हैं. 37 वर्ष बाद आगरा नगर निगम की सीमा का विस्तार भी किया गया है.