Surya Satta
सीतापुर

ह्यूमेन फाउंडेशन के द्वारा गरीब महिलाओं को वितरित किए गए हेल्थ एंड हाइजीन किट  

 सीतापुर। जनपद सीतापुर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता(health and hygiene) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक मात्र संस्था ह्यूमेन फाउंडेशन (Organization Humane Foundation) द्वारा सोमवार को सिधौली कस्बे में गरीब निर्धन महिलाओं को हेल्थ एंड हाइजीन(health and hygiene) से संबंधित किट वितरित की गई. ह्यूमेन फाउंडेशन की स्थापना स्व. हाजिरा खान की स्मृति में की गई थी. वह सदैव महिलाओं की मदद में अग्रणी भूमिका निभाती थी.
 उनसे प्रेरित होकर सामाजिक उत्थान(social uplift) हेतु उनके सपने को साकार करने के लिए फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में कार्य किया जा रहा है. उनके जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 13/12/2021, को समय 12.30 बजे, साहनी भवन, सिधौली में आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर. के. वर्मा, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली(R. Of. Verma, Medical Officer, Community Health Center Sidhauli) द्वारा किया गया.
 इस कार्यक्रम में ह्यूमेन फाउंडेशन की प्रेरणा स्वo हाजिरा खान जी की नन्हीं सुपुत्री हलीमा एवम् मुख्य अतिथि द्वारा 60 सेनेटाइजर एवम् इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सीतापुर के सहयोग से 60 हाइजीन किट (5 बाथिंग सॉप, 5 डिटर्जेंट केक, 1 नारियल तेल 100 ग्राम, 4 मंजन, 4 टूथ ब्रश, 2 शेविंग रेजर, 18 सेनेटरी नैपकिन) तथा 100 मास्क का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ह्यूमेन की संस्थापिका असमा खान द्वारा की गई, उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला संबंधी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी. चिकित्साधिकारी श्री आर के वर्मा जी ने महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचने हेतु जागरूक किया.
इस अवसर पर ह्यूमेन फाउंडेशन के वॉलिंटियर एवं सदस्य शिवम सबरवाल, शहरयार बेग, वरिष्ठ सदस्या रुखसाना खान, सायरा खान तथा मीडिया बंधु आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page