तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में हजरत गुलजार शाह बाबा स्पोर्ट एकैडमी ने मारी बाजी
सीतापुर। कंदुनी के अर्जुनगढ़ स्थित जय जावेद स्टेडियम पर विकासोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को हजरत गुलजार शाह बाबा स्पोर्ट एकैडमी और शिवथाना ए के बीच खेला गया.
जिसमे बिसवां हजरत गुलजार शाह क्रिकेट क्लब शिवथाना ए को 2 विकेट से पराजित किया. हजरत गुलजार शाह क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 83 रन बनाए. जवाब में शिवथाना 10 ओवर में 8 विकेट खोकर में 63 रन ही बना सकी. फलस्वरूप गुलजार शाह क्लब 2 विकेट से विजय श्री हासिल किया.
गुलजार शाह एकेडमी टीम के तनहर बने मैन ऑफ द सीरीज
गुलजार शाह टीम के शादाब ने 16 गेंदों में 31 रन, तन्हर ने 15 गेंदों में 15 रन तथा शिवथाना के नैयूब ने 27 गेंदों में 24 रन बनाए. मैन ऑफ द सीरीज गुलजार शाह एकेडमी के तनहर को यामाहा कम्पनी की एक बाइक तथा मैन ऑफ द मैच के बेस्ट बॉलर शिवथाना के आनंद राजपूत को जबकी बेस्ट बैट्समैन का खिताब गुलजार शाह के एकेडमी के शादाब को दिया गया. विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये की धनराशि तथा सभी खिलाड़ियों को कार्यक्रम संयोजक शरद चौधरी गुंजन चौधरी और अरिंजय चौधरी ने पुरुस्कृत किया.