Surya Satta
उत्तर प्रदेश

भारत विकास में डॉ भीमराव अम्बेडकर की भूमिका विषयक संगोष्ठी में अतिथि वक्ता सामाजिक चिंतक: देवेन्द्र कश्यप

सीतापुर। डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भारत का गौरव बढ़ाया है और देश को संविधान रूपी हथियार दिया है। इसलिए इनके राष्ट्रीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

यह बात कस्बा के श्री गांधी महाविद्यालय में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के क्रम में आयोजित भारत विकास में डॉ भीमराव अम्बेडकर की भूमिका विषयक संगोष्ठी में अतिथि वक्ता सामाजिक चिंतक व साहित्यकार डॉ देवेन्द्र कश्यप निडर ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी पढ़ा ये देश न फलाने के फरमान से चलेगा। ये देश न भ्रष्टों की दुकान से चलेगा। ये देश है बाबा साहब के सपनों का भारत, ये देश केवल और केवल संविधान से चलेगा।

 

राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा जय करन ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भारत विकास के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल सिंह ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को ज्ञान का प्रतीक और भारतीय संस्कृति का रक्षक बताया। प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रूबी पवांर ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को भारत का सच्चा उद्धारक और मानवता प्रेमी बताया। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ अजय वर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के सपनों को एन एस एस पूरा करने के लिए तत्पर है।

 

इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार, राजनीति के असिस्टेंट प्रोफेसर यजुर्वेद, संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतीत राम सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page