Surya Satta
सीतापुर

अज्ञात वाहन की टक्कर से पोते की मौत, बाबा घायल  

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पोते की मौत हो गई वही बाबा गंम्भीर रूप से घायल हो गये. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर परिजनों को शुरू कर दिया.
सकरन निवासी प्रशांत कुमार 25 पुत्र जसवंत कुमार वर्मा शुक्रवार सुबह अपने बाबा पहाड़ी लाल 55 पुत्र अनुरोध सिंह वर्मा को लेकर बाइक पर सवार होकर गन्ना क्रय केंद्र रामपुर मथुरा जा रहा था. थानगांव थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के निकट महमूदाबाद मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.
इस सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया. जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया. उपचार के दौरान प्रशांत कुमार की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल पहाड़ी लाल को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
थाना थानगांव उप निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. पुलिस द्वारा पंचनामा भर कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page