Surya Satta
Uncategorized

जेनरल एलाइन्स ‘ कर्मचारी कि विदाई समारोह का किया गया आयोजन 

 

( दिनेश प्रसाद सिन्हा, साउथ अफ्रीका से)

‘जेनरल एलाइन्स ‘ मलावी के लिलौग्वे शाखा प्रमुख अंचल शर्मा के मलावी का कार्यकाल पूर्ण होने तथा मुंम्बई में ‘ लोअरपरेल’ नियुक्ति होने पर उनके सहकर्मीयों साथियों ने विदाई उनके आवास एरिया 3 में एक सभा का आयोजन किया गया. शर्मा ने अपने मलावी अनुभव को साँझा करते बताया कि यहाँ के अधिकतर ग्राहकों का व्यहार दोस्ताना रहा तथा कर्मचारीयों बेहतर सहयोग मिलता रहा जो उन्हें हमेशा स्मरण रहेगा. उक्त अवसर पर गंगेश्वर सिंह ने शर्मा को अनुशासित सहयोगी बताया. अखिलेश वर्मा और गोविंद उपाध्या ने उनके भारत वापसी को उनके प्रगति के लिए सुनहरा अवसर बताया. वतावरण उस वक्त हास्य विनोद में डुब गया जब मो०अहद ने उनको घर बसाने की सलाह दि.

इस अवसर पर इब्राहिम, दिलीप मिश्रा , अशोक सिह, मनीष पाण्डेय,दिपक, विरेन्द्र पटेल और दिपक दिवाकर ने उनके कार्यो की भरपुर प्रंशसा की. अनुप शुक्ला ने अपने संबोधन में शर्मा को कर्मठ बताते हुए मुंबई में धैर्यशील कार्य प्रणाली अपनाने का सुझाव दिया.
इस अवसर पर शाखा कार्यलय के कर्मचारी तथा अनेकों ग्राहक साथि तथा स्थानीय जनता मौजुद रही. वरिष्ठ सहयोगी दिनेश प्रसाद सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page