Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

अर्जेंटीना और जापान के निवेशकों के साथ हुई सार्थक चर्चा

 

लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना में आयोजित रोड शो के दौरान प्रदेश में निवेश और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए अर्जेंटीना के सरकारी और निजी प्रतिनिधियों का आह्वान किया. उन्होंने निवेश पर सार्थक चर्चा कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया. इस अवसर पर अर्जेंटीना के खाद्य उत्पादों की प्रतिष्ठित लैटिन अमेरिकी कंपनी एरकोर, आईटी सेक्टर की ग्लोबैंट व कृषि से जुड़ी क्रेसुड के प्रतिनिधियों से उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए सार्थक चर्चा हुई.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गणमान्यों को संबोधित करते हुए देश के सांस्कृतिक राजदूत विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा अर्जेंटीना में उनके प्रवास व कृतियों एवं भारत-अर्जेंटीना के प्राचीनकाल के संबंधों के बारे में भी अवगत कराया गया. दूसरी तरफ, जापान की राजधानी टोक्यो में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने एचएमआई होटल ग्रुप और ओरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रेसीडेंट पद्मश्री हीरा युको के साथ डिनर पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने ईजो कॉर्पोरेशन जापान हेल्थकेयर और एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग साइट कानाजावा का भी दौरा किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page