1125 दिव्यांग लाभार्थियों को वितरित किए गए निःशुल्क सहायक उपकरण
सीतापुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में निशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया। जिसमें जिले के 9 विकास खंडों के 1125 दिव्यांग लाभार्थियों को सांसद राजेश वर्मा उपकरण वितरित किये। इस मौके पर तमाम कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए दिव्यांगों की सहायता को पुनीत कार्य बताया इनका उपहास न करने की नसीहत भी दी उन्होंने इस शिविर में वंचित रह गए दिव्यागों के लिए चुनाव के उपरांत पुनः उपकरण वितरण शिविर लगाने का ऐलान किया उन्होंने शिक्षित दिव्यांगों की शिक्षा के लिए अपने तंबौर स्थित के पी एस डिग्री कालेज में 50 प्रतिशत छूट देने तथा कोरोना में जान गवा चुके परिवार माता पिता के बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने की भी घोषणा की इस शिविर के माध्यम से खैराबाद के 17 बेहटा के 133 सकरन के 115 बिसवां 170 लहरपुर 190 रेउसा 205 महमुदबाद 112 रामपुर मथुरा के 108 तथा पहला के 75 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये गए जिनमे ट्राई साइकिल बैट्री ट्राई साइकिल कैलिपर्स कृत्रिम अंग भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन वृनदारक नाथ मिश्र ने किया इस मौके पर विधायक निर्मल वर्मा ज्ञान तिवारी आशा मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला अपर जिलाधिकारी, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी राजकुमार पंकज गुप्ता मन्नू जैन उपजिलाधिकारी मनीष कुमार पुलिस क्षेत्राधिकार उदयराज सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता भाजपा नेता मन्नू जैन पीयूष मौर्य गिरजेश गुप्ता मैं अपने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल तैनात्र रहा।