Surya Satta
सीतापुर

पूर्व प्रधान सरोजनी सिंह का निधन

सीतापुर। सीतापुर जनपद के जरिगवां गांव ग्राम प्रधान अपर्णा सिंह की सास सरोजनी सिंह पत्नी राजेंद्रपालसिंह का सोमवार की सुबह स्वर्गवास हो गया.
बतादूं कि वयोवृद्ध सरोजनी सिंह दो बार जरिगवां ग्राम पंचायत की प्रधान चुनी गई। एवं एक बार वह क्षेत्र पंचायत की समिति की सदस्य भी रही हैं। उनके निधन की खबर पर लोग सन्न रह गए.
 दिवंगत सरोजनी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थीं. जिनका इलाज लखनऊ के सहारा हास्पिटल में चल रहा था. उनके अंतिम दर्शन के लिए शोकाकुल क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण, के अलावा ब्लाक प्रमुख मुुनीन्द्र अवस्थी, अजय प्रताप सिंह, आदि के अलावा हजारों लोगों का तांता लगा रहा. सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. द्वारिकाधीश तीर्थ कोरौना  में उनके पुत्र संजय सिंह के द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई.
दिवंगत सरोजनी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page