सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार को लेकर आजम खान के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के विरोध में उतरे सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर
सीतापुर। सपा नेता आजम खान व समाजवादी पार्टी के बीच नाराजगी को लेकर सोशल मीडिया पर किये जा रहे दुष्प्रचार व भाजपा सरकार द्वारा आजम खान के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार के विरोध में स्थानीय सपा नेता व बिसवां विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर ने प्रेस वार्ता कर अपना विरोध प्रकट किया.
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान सरीखे नेता को जेल में बी कैटेगरी की व्यवस्था न देकर जमीन पर चटाई पर सोने पर मजबूर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सपा व आजम खान के संबंधों पर हो रही चर्चा पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ है, वो सपा परिवार का अहम हिस्सा हैं. उन्होने कहा कि बीते दिनों जब कुछ सपा नेता आजम खान से मिलने सीतापुर जेल गए थे तब वो बीमार थे इसलिए मना कर दिया, आजम खान व सपा की बीच कोई मतभेद नहीं है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा ही आजम खान को तरजीह दी है. जब भाजपा ने उनपर मुक़दमे लिखवाये उन्हें जेल भिजवाया तब भी अखिलेश यादव ने रामपुर से लेकर लखनऊ तक साइकिल यात्रा के जरिये विरोध प्रकट किया. आज भाजपा आजम खान व अखिलेश यादव के बीच नाराजगी का दुष्प्रचार कर आजम खान व सपा के बीच मनमुटाव पैदा करवाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को 27% से बढ़कर 36% वोट मिला है उससे भाजपा बौखलाई हुई है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे अपनी हार नजर आ रही है. क्योंकि समाजवादी पार्टी ही है जो भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही है. इसलिए भाजपा सभी हथकण्डे आजमा रही है लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो पाएंगे.
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, जिला सचिव व विधानसभा प्रभारी कय्यूम कुरैशी, वरिष्ठ सपाई शब्बीर नेता, जाहिद अंसारी, हसीब अंसारी, रिंकल जोशी आदि मौजूद रहे.