उत्कृष्ट वानिकी कार्यों के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ तिवारी को किया गया सम्मान
जबलपुर। वन परिक्षेत्र अधिकारी धूमा सिद्धार्थ तिवारी का वन बल प्रमुख द्वारा कमोडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से उत्कृष्ट वानिकी कार्यों के लिए सम्मान किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन वन मुख्यालय भोपाल में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ.
इस सम्मान हेतु प्रदेश के 50 वर्दीधारी अधिकारी/कर्मचारियों का चयन किया गया क्योंकि वन बल प्रमुख द्वारा प्रदाय कमोडेशन डिस्क वर्दी पर सुशोभित होकर सभी को उत्कृष्ट वानिकी कार्यों के लिए प्रेरित करेगी, पुरस्कार हेतु शासन द्वारा वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा, वन विकास, उत्पादन, नवाचार इत्यादि कई मापदंड निर्धारित किए गए थे. सिद्धार्थ तिवारी द्वारा धूमा में अपने छोटे से कार्यकाल में ही वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए 5 भारी वाहन, 13 दोपहिया वाहन राजसात कराएं गए, अपराध प्रकरण में जैवविविधता अधिनियम के गैर जमानती धाराओं का प्रयोग किया गया, वन धन योजना एवं सूक्ष्म प्रबंध योजना के क्रियान्वयन से वन समितियों को सशक्त किया गया है.
वहीं सिद्धार्थ तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी का मानना है कि सफलता समस्त रेंज कर्मचारियों की मेहनत और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से मिलती है. पूरी टीम के प्रयास महत्वपूर्ण होता है.
जिसके लिए उन्होंने अपने अधिकारी श्री एस एस उद्दे (मुख्य वन संरक्षक सिवनी), श्री वासु कनौजिया ( वन मंडल अधिकारी उत्तर सिवनी) एवं श्री गोपाल सिंह ( एसडीओ लखनादौन) के प्रति उनके कुशल मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया है. सिद्धार्थ तिवारी को हिंदी सेवी अनिल शुक्ला व कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी है.