डालमिया फाउंडेशन रामगढ़ द्वारा मच्छरों को भगाने के लिए कराया गया फागिंग स्प्रे
सीतापुर। डालमिया फाउंडेशन रामगढ़ द्वारा रामगढ़ गांव में मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग स्प्रे कराया गया. इस स्प्रे से अधिकांश मच्छर मर जाते हैं।इस संबंध में डालमिया फाउंडेशन की तरफ से मुनेन्द्र पाल ने बताया कि इससे कुछ मच्छर अपना स्थान छोड़कर काफी दूर चले जाते हैं. इस एरिया में अधिकतर लोग बुखार से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य परीक्षण से पता चलता है कि उसे मलेरिया या डेंगू जैसी बीमारी हो गई है.
इस प्रकार की घातक बीमारियों से बचने के लिए उन्होंने कहा कि अपने आसपास की नालियों में पानी न रुकने दें. और गंदगी ना होने दें तथा मच्छरदानी लगाकर सोने की आदत डालें.