Surya Satta
सीतापुर

पंच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ का बाल भोज व भंडारे के साथ हुआ समापन

सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के जैनापुर गांव में स्थित श्री रामेश्वर महादेव धाम के परिसर में पांच दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं भक्ति ज्ञान सम्मेलन का आयोजन 16 मई से किया गया था. महायज्ञ के पंचवे दिन 20 मई को बाल भोज व भंडारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई. इस दौरान प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे पंडित रामनारायन शुक्ल द्वारा वेदपाठ व प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए किया गया.
विशेष आगंतुक नारायण स्वामी महाराज, विद्यानंद के अलावा महंत संतोष दास खाकी, स्वामी भयंकरानंद, कु. मीनाक्षी तिवारी के अलावा आदित्य अवस्थी एवं पं. सुबोध मिश्र पं मनीष शुक्ला आदि के द्वारा कथा प्रवचन आयोजित किऐ गए हैं आज ज्ञग्य का समापन हो गया है और भन्डारे का आयोजन चल रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page