निजी नलकूप से बेख़ौफ़ चोर ट्रांसफार्मर का तेल किया चोरी
सीतापुर। निजी नलकूप से बेख़ौफ़ चोर ट्रांसफार्मर का तेल व अन्य सामान लेकर हुए फरार पीड़ित ने घटना की पुलिस को दी सूचना। सूचना पाकर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
कमलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरांय मजरा रेवरी निवासी श्रीपति मिश्र पुत्र सुशील मिश्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वह तीन दिन से एक धार्मिक कार्यक्रम में व्यस्त थे जब वह आज अपने खेत पर सुबह पहुंचे तो देखा कि ट्रांसफार्मर जमीन पर खुला हुआ पड़ा है और उसके अंदर का तेल व अन्य सामान गायब है। प्रार्थी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। सूचना पाकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।