Surya Satta
सीतापुर

परिवार नियोजन का अर्थ बेहतर जीवन शैली को प्रोत्साहित करना भी है: डॉ. एम.एल. गंगवार

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सीएमओ कार्यालय सभागार में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा परिवार नियोजन विषय पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवार नियोजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सर्जन, सीएचसी अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, सीएचओ, स्टाफ नर्स एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम में आ रही समस्याओं के समाधान तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी सीएमओ डॉ. एम.एल. गंगवार ने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह बेहतर स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, आर्थिक स्थिरता और बेहतर जीवनशैली को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना और उन्हें सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान करना बेहद प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से इस दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम को नोडल अधिकारी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

सम्मान समारोह में सर्वाधिक पुरुष नसबंदी के लिए सीएचसी बिसवां, पहला और पिसावां के अधीक्षक क्रमशः डॉ. अमित कपूर, डॉ. अनिल सचान और डॉ. संतोष चौधरी को सम्मानित किया गया। वहीं सर्वाधिक महिला नसबंदी के लिए जिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. सुनीता कश्यप, सीएचसी गोंदलामऊ के डॉ. धीरज मिश्रा और लहरपुर के डॉ. अरविंद बाजपेयी को पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट सर्जन के रूप में डॉ. अब्बास अली, डॉ. खुर्शीद जैदी सहित कई चिकित्सकों को सम्मान मिला। इसके अलावा आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी एवं अंतरा इंजेक्शन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली स्टाफ नर्स, एएनएम, सीएचओ तथा परिवार नियोजन काउंसलर को भी पुरस्कृत किया गया।

जिला स्तरीय पुरस्कार

जिले स्तर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए डीपीएम सुजीत वर्मा, डीसीपीएम रिजवान मलिक, परिवार नियोजन जिला प्रबंधक मो. जावेद, मातृ स्वास्थ्य सलाहकार उपेंद्र यादव, शिशिर सक्सेना, उपेंद्र शुक्ला, रामबली शर्मा के साथ जपाइगो संस्था की वरिष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर जासमिन अंजुम और पीएसआई के कमलेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।
यदि चाहें तो मैं इसे और संक्षिप्त या प्रेस नोट शैली में भी तैयार कर सकता हूँ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page