बिसवां एलीट की कार्यकारिणी का पुनर्गठन, उत्साह राजवंशी अध्यक्ष मनोनीत
सीतापुर। जेसीआई बिसवां एलीट की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष पद पर उत्साह राजवंशी, सचिव अंकित बंसल, चेयर पर्सन तुलसी राजवंशी को मनोनयन किया गया है. इनके मनोनयन पर हर्ष पूर्व अध्यक्ष हिमांशु नाथ सिंह, रवि दद्दा भल्लू, विकास सिंघल,रोहित भल्ला,वांछित शर्मा,अंकित बंसल, पंकज जायसवाल,मुदित सिंघल,उमंग राजवंशी, निधि सिंघल, अभिषेक,निशी सिंघल,नूपुर कपूर,अनूप भल्ला,रूपम कपूर आदि लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है.