सिधौली ब्लॉक मे तृतीय बैच का हुआ समापन
सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली के बी आर सी बाड़ी में निपुण भारत मिशन के अंर्तगत शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस अवधि में सन्दर्भदाताओं के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एफ. एल. एन. निपुण भारत मिशन के उद्देश्य, लक्ष्य, भाषा व गणित की शिक्षक संदर्शिकाओं व कार्यपुस्तिकाओं का उपयोग, साप्ताहिक व साविधिक आकलन, ट्रैकर, कक्षा प्रबंधन, कोविड 19 के कारण उत्पन्न अधिगम रिक्तता व उसको दूर करने के प्रभावी प्रयासों आदि पर विस्तार से शिक्षकों को सन्दर्भदाताओं एआरपी प्रेम शंकर त्रिवेदी, समीर श्रीवास्तव, आलोक शुक्ल, गिरीश यादव व बसंत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम ने सभी शिक्षकों को अभिप्रेरित करते हुए विद्यालय के सभी बच्चों को निष्ठापूर्वक पढ़ाते हुए निपुण लक्ष्य प्राप्त करने, समावेशी शिक्षा, शिक्षक-छात्र आत्मीय संबंध व बच्चों के सर्वांगीण विकास पर मार्गदर्शन देते हुए सभी को निपुण शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर कमल किशोर शुक्ला,प्रवीण शुक्ला, योगेंद्र शुक्ला,राजकमल मिश्रा,पवन त्रिपाठी,चंद्र प्रकाश मौर्य,अजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, रिमझिम चटर्जी, रेनू वर्मा, लक्ष्मी, आदि उपस्थित रहे.