Surya Satta
सीतापुर

पुलिस व हथियार बंद बदमाशों के बीच हुई मुटभेड़

सीतापुर। थाना रामपुर कलां/स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रामपुर कलां क्षेत्र के अन्तर्गत  ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक अंबुज वर्मा के साथ हुई घटना से सम्बन्धित अभियोग का सफल अनावरण किय है.
अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय श्यामनाथ बारी उम्र 38 वर्ष निवासी मोहल्ला पटखाना थाना शाहाबाद जिला हरदोई पता मकान नंबर 43/13 बसंत कुंज कॉलोनी दुबग्गा मछली मंडी के पीछे हरदोई रोड थाना काकोरी लखनऊ, मोहम्मद शरीफ उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल सत्तार उम्र 21 वर्ष ग्राम कंदैला थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को पुलिस मुठभेड़ में संडौर से रामपुर कलां जाने वाले मार्ग पर भज्जूपुर चौड़िया बेहड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित नगदी/कागजात, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं दो अदद अवैध तमंचा व 08 अदद कारतूस बरामद हुआ है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेन्द्र यादव से बात हुईजिसमे  बीती 5 मार्च को हुई लूट की घटना में बी सी  संचालक की गोली लगने से म्रत्यु हो गई थी
जिसमें 5 लोग वांछित थे जिसमें 2 लोग गिरफ्तार है  तीन की तलाश जारी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page