कार्यशाला में शिक्षण ब्यवस्था सुधारने पर जोर
सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली के अगस्त माह की शिक्षक संकुल कार्यशाला प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर व कुंवरपुर प्रथम में खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम व ए०आर०पी० बसंत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. कार्यशाला का शुभारंभ ए०आर० पी०, शिक्षक संकुल, शिक्षकों द्वारा माता सरस्वती का पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.
कार्यशाला में सभी शिक्षक संकुलों के द्वारा एजेंडा में निहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ए०आर०पी०बसंत कुमार ने स्कूल रेडिनेस के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों व उनके लाभ, निपुण भारत आदि के बारे में विस्तार से बताया. संकुल शिक्षक रेनू वर्मा ने स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम बारह सप्ताह का एन्ड लाइन आकलन 15 सिंतबर तक प्रत्येक नोडल शिक्षक अपने विद्यालय में उसका एन्ड लाइन आकलन कर ले के बारे में विस्तार से समझाया नोडल शिक्षक प्रियंका मिश्रा ने कक्षा एक के बच्चो द्वारा गतिविधि के माध्यम से गिनतियों का ज्ञान सिखाया अन्त मे शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापक संजू टंडन ने सभी को समय से उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस अवसर पर प्रभात शुक्ला,रूप किशोर ,विजय गुप्ता,धीरेंद्र सिंह,सिद्धार्थ शंकर,वैभव सिंह,अंजली शर्मा,हेमा विष्ट,नीलू सिंह,पूनम भंडारी,तसनीम अजरा,अंशू श्रीवास्तव,रेखा रानी,किरन गुप्ता आदि मौजूद रहे.