Surya Satta
सीतापुरसीतापुरस्वास्थ्य

पात्र लाभार्थी जल्द बनवा लें अपना आयुष्मान कार्ड: डॉ. मधु गैरोला

 

सीतापुर। आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले, इस उद्​देश्य के साथ आयुष्मान भारत पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. इस पखवारे की शुरूआत गुरुवार 15 सितंबर से हो रही है। इसका समापन आगामी 30 सितंबर को होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. मधू गैरोला ने बताया कि बीती 23 सितंबर को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं.

योजना की वर्षगांठ मनाने के अवसर पर यह पखवारा आयोजित किया जा रहा है. पखवारे का उद्देश्य योजना के सभी लाभार्थियों में योजना के प्रति जागरूकता पैदा करना है. जिससे अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हो सकें. सीएमओ ने पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें, जिससे कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने में इस योजना का लाभ उठाया जा सके.

कहां और कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. राज शेखर ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक व उसके परिवारीजन को प्रति साल पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार किया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से देश भर के सरकारी अस्पतालों के साथ ही सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी नि:शुल्क उपचार कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कोई भी लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी इत्यादि ले जाकर किसी भी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन सेवा केंद्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा चिन्हित आशा, पंचायत सहायक (पंचायत भवन) आदि द्वारा गांवों में कैंप लगाकार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

इन बीमारियों में मिलता लाभ

योजना के अंतर्गत कुल 1,450 बीमारियों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि भर्ती की स्थिति में निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदेश के विभिन्न आयुष्मान सूचीबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध है.

यह है जिले की तस्वीर

 

पात्र लाभार्थी जल्द बनवा लें अपना आयुष्मान कार्ड: डॉ. मधु गैरोला
कार्यक्रम के जिला शिकायत प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 5,60,960 लाभार्थी परिवार हैं, जिसमें 25,05,911 लाभार्थी व्यक्ति हैं, जिनमें से 5,50,158 आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। अभी तक जिले के 26,282 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान का लाभ लिया है.

 

जिले के इन अस्पतालों में मिल रहा लाभ

 

जिला चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी 19 ब्लॉक सीएचसी पर आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज होता है। इसके अलावा सीतापुर आंख अस्पताल सहित रेखा दृष्टि केयर, सेठी हॉस्पिटल, प्रगति नर्सिंग होम, बीसीएम हॉस्पिटल खैराबाद, हिन्द मेडिकल कॉलेज अटरिया, मालती मेमोरियल हॉस्पिटल, आईकॉन हॉस्पिटल लहरपुर और सक्षम नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज होता है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page