Surya Satta
सीतापुर

बिसवां में ईदुल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ गया मनाया

सीतापुर। ईदुल अजहा का त्योहार बड़ी आकिदत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों की सभी मस्जिदों में ईदुल अजहा की नमाज अदा की गई.
कस्बे के बिसवा सीतापुर मार्ग पर स्थित ईदगाह पर पेशे ईमाम मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने नमाज अता कराई. लोगों नमाज अदा करने के बाद देश में अमन चैन तरक्की खुशहाली  आपसी एकता मेल मिलाप व भाई चारा कायम रहने के लिए दुआऐ की और एक दूसरे गले मिलकर बधाइयां दी. विगत वर्षों में कोरोना के चलते जहां लोगों ने घरों में नमाज पढ़ी थी मेले व भीड़ पर पाबंदी थी.
परन्तु इस बार से लोगों को कोरोना से राहत मिलने पर ईदगाह में ईदुल फितर और पुनः बकरीद परवलोगो को नमाज पढ़ने का मौका मिला जिस पर लोगो में एक अलग उत्साह नजर आया. रविवार को सुबह से ही ईदगाह पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी तय समय के अनुसार सभी ने ईदगाह में नमाज पढ़ी और मुल्क में अमन चैन की दुआएं करते हुए बधाइयां दी.
इसके अतिरिक्त कस्बे की छोटी व बड़ी मस्जिदो सहित ग्रामीण अंचलो मे भी मुस्लिम भाईयो ने ईद की नमाज अता की.
इस मौके सपा नेता अफजाल कौशर  सपा नेता कय्यूम कुरैशी सपा नेता शब्बीर खा मौलाना अनवार कादरी, डॉ शाहिद इक़बाल आसिफ इकबाल डॉ राजेन्द्र मौर्य राकेश जोशी नैय्यर शकेब असलम नेता इत्यादि ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी प्रशासन द्वारा सुरक्षा, साफ सफाई पार्किंग तथा आवागमन किये गए व्यापक प्रबंध किया गया था जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी  पी एल मौर्य पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह अजेय तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह प्रभारी अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार आशीष यादव  कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार के अलावा भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात रही.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page