Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

दुल्हा घर लखनऊ के प्रमुख ब्रांड्स में से एक है और कई चीजों में  भारत के बड़े ब्रांड्स से आगे 

 

लखनऊ : शादीयों के मौसम में लखनऊ की बाजारों में रौनक देखने को मिलती है. बाजारों में न सिर्फ़ लखनऊ बल्कि आस पास के कई जिलों से लोगों का आना होता है और खरीदारी अपने चरम पर होती है. शादी, संगीत, एंगेजमेंट तथा अन्य कार्यक्रमों में पहनने के लिए महिलाएं और पुरुष अपने लिए कई दुकानों और ब्रांड्स से कपड़े खरीदते हैं.

इन्हीं में से एक स्टोर है लखनऊ का अपना होम ग्रोन ब्रांड दुल्हा घर जो की लखनऊ की बाजारों में से प्रमुख बाजार अमीनाबाद के गणेशगंज में स्थित है. दुल्हा घर लखनऊ के प्रमुख ब्रांड्स में से एक है और कई चीजों में तो भारत के बड़े ब्रांड्स से काफी आगे है.

 

दुल्हा घर में 4,000 से अधिक डिजाइंस के मिलते हैं कपड़े

दुल्हा घर में किसी भी समय 4,000 से अधिक डिजाइंस के विभिन्न कपड़े मिलते हैं. दुल्हा घर की खासियत है कि ये एथनिक वेयर यानी पारंपरिक भारतीय परिधान में महारत रखते हैं, जिसमें प्रमुख तौर पर शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न, सदरी सेट और कुर्ते पयजामा है, साथ ही वेस्टर्न वियर में सूट और टैक्सेडो भी बनाते हैं. दुल्हा घर की क्वालिटी का इस वजह से भी कोई तोड़ नहीं है क्योंकि यह सिर्फ पुरुषों के कपड़ों पर ही काम करते हैं और यह करते हुए इन्हें तकरीबन 35 वर्ष हो चुके हैं.

 

दुल्हा घर 100 से अधिक लोगों को दे रखा है रोजगार

 

दुल्हा घर अपने ग्राहकों को 100% कस्टमाइजेशन भी देता है जिसमें एक्सेसरीज और डिजाइनिंग आपके पसंद से सबसे करीब बन जाती है. दुल्हा घर न सिर्फ़ अपने ग्राहकों के बीच प्रसिद्ध हैं बल्कि अपने बिजनेस से रोजगार दे कर देश में अपना योगदान देता है, दुल्हा घर 100 से अधिक लोगों को रोजगार भी देता है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page