Surya Satta
सीतापुर

शत प्रतिशत नामांकन होने से निर्विरोध डारेक्टर चुना जाना तय

सीतापुर : विकास खण्ड गोंदलामऊ की साधन सहकारी समिति अशुवामऊ में कुल 9 डायरेक्टर (संचालक पद हेतु) है मंगलवार को कुल 9 पर्चे जमा हुए. इन सभी डायरेक्टरों का निर्विरोध होना माना जा रहा है.
 सहोली ग्राम पंचायत से जितेंद्र सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह व विशुना देवी पत्नी सीताराम , मुरहाडीह गांव से संजय सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, चौपरिया से किरन सिंह पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह, धरौली से सुनील कुमार पुत्र छोटे लाल , बरोय से रजनी पत्नी रामनाथ, भरौना से ओमश्री पत्नी प्रदीप , अशुवामऊ से जब्बार हुसैन पुत्र मोलहे व हुलासी पुत्र डम्मर आदि लोगों द्वारा साधन सहकारी समिति अशुवामऊ पर पर्चे भर कर जमा किए गए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page