DM ने लम्बित वादों को निस्तारित करने के संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को बिसवां तहसील परिसर का निरिक्षण कर व्यवस्थायें जाँची व मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी द्वारा बिसवां तहसील न्यायालय का निरीक्षण कर न्यायालय वाद रजिस्टर में अंकित विवरण को देखा तथा निर्देश दिये कि वादों के सीरियल व दिनांक रजिस्टर में क्रमानुसार अंकित होने चाहिये. उन्होंने लम्बित वादों को निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए.

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नायब तहसीलदार कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, भूलेख कक्ष का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आपदा, भू-आवंटन, तालाब के पट्टे आदि का विवरण देखा. तहसील कोर्ट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैनामों के निस्तारण व दाखिल खारिज, राजस्व वसूली की भी समीक्षा की.
जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ चीजों को छोड़कर सबकुछ दुरुस्त मिला है. पानी की समस्या पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में तालाबों के पानी भरवाया जाएगा एवं खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है. बिसवां लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्र देकर बिसवां तहसील में रिक्त राजस्व न्यायालयों में पीठासीन अधिकारी की तैनाती की मांग की.

इस अवसर पर जिला उपमजिस्ट्रेट नेहा मिश्रा, उपजिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार विदेह सिंह, ईओ देवेन्द्र श्रीवास्तव, लेखपाल रामकुमार समेत तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे.