Amrit Yojna के कार्यों को समय से पूर्ण कराने DM ने दिये निर्देश
जिला ब्यूरो , सीतापुर। DM विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाएं कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये. कार्यों में कोई विलम्ब न हो यह सुनिश्चित किया जाये. जिन कार्यों में दूसरे विभागों से सहयोग अपेक्षित है. उनमें संबंधित विभागाध्यक्ष समन्वय स्थापित करते हुये कार्यों को पूर्ण करें. गौशाला से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पूर्ण कराते हुये हैण्डओवर कराये जाने के भी निर्देश दिये, तथा कार्यों के सापेक्ष प्राप्त बजट की भी समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त बजट के उपभोग के उपरान्त उपभोग प्रमाण-पत्र तत्काल प्रेषित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये. शेष बजट की मांग तत्काल सक्षम अधिकारी के स्तर से प्रेषित की जाये. बड़े कार्यों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश भी दिये. साथ ही कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण भी तलब किया.
जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पम्पों की टेस्टिंग का कार्य समय से पूर्ण किया जाये. साथ ही Amrit Yojna के कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये. पम्पों पर विद्युत संयोजन संबंधी समस्याओं का भी निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया. बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.