Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

DM ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख का किया आकस्मिक निरीक्षण

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज(District Magistrate Vishal Bhardwaj) ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख का आकस्मिक निरीक्षण(Surprise inspection of community health center Misrikh) कर व्यवस्थाओं को देखा. जिलाधिकारी ने यहां स्थापित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण(Oxygen plant inspection) कर इसे नियमित रूप से संचालित कराए जाने के निर्देश(Instructions to be conducted regularly) दिए.

DM ने दिए निर्देश निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कार्य हो पूर्ण

 जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, ओ.पी.डी. पीडियाट्रिक वार्ड, कोल्ड चेन, एक्सरे वार्ड आदि वार्डाें का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा. जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण के माइक्रो प्लान का अवलोकन किया तथा माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण कार्य सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाये.
जिलाधिकारी ने कोविड वार्ड एवं कोविड पीडियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं और सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. इसके साथ ही मरीजों के बेहतर उपचार हेतु जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कोल्ड चेन का निरीक्षण कर उसमें रखे दवाओं एवं टीकों का अवलोकन किया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि कोल्ड चेन का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें.
इसके उपरान्त जिलाधिकारी मिश्रिख स्थित दधीचि कुण्ड एवं नैमिषारण्य स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में जाकर संतों से इन स्थलों के पर्यटन विकास हेतु एवं सौन्दर्यीकरण के संबंध में वार्ता भी की एवं उनके विकास के लिये प्रशासन के स्तर से हर सम्भव सहयोग दिये जाने को आश्वासन भी दिया.

DM ने नैमिषारण्य स्थित गोपाल गौशाला एवं ठाकुर नगर गौशाला का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य स्थित गोपाल गौशाला एवं ठाकुर नगर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा ठण्ड से बचाव हेतु व्यापक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने यह निर्देश भी दिये कि चारे के साथ-साथ हरे चारे की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। ठाकुर नगर स्थित गौशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि लम्बित भुगतान का तत्काल कराया जाना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि भुगतान में विलम्ब होने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मिश्रिख एम.के. त्रिपाठी, संबंधितअधिकारियों के अलावा दधीचि कुंड के पुजारी राहुल शर्मा उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page