Surya Satta
सीतापुर

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक  

सीतापुर। सोमवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज(District Magistrate Vishal Bhardwaj) ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ(with representatives of political parties) बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के प्राविधानों के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया तथा सभी से आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा भी की.
 जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सी-विजिल एप्लीकेशन एवं शिकायत दर्ज कराने हेतु कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था के विषय में भी अवगत कराया.
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि आगामी 15 जनवरी तक कोरोना संक्रमण में प्रसार के दृष्टिगत मा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की जनसभा, रैली आदि की अनुमति नही है. इसके उपरान्त मा. आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी.
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page