खेत में गाय चरने की शिकायत पर हुआ विवाद, दो पक्षों में मारपीट में 35 वर्षीय युवक की मौत, पत्नी समेत दो घायल
सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के सहोली गांव में गाय के खेत में चरने जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें 35 वर्षीय जगदीश उर्फ छोटू पुत्र सोबरन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरिता और उसके चाचा प्रमोद भी इस हिंसा में घायल हो गए।
घटना रविवार सुबह की है जब आरोपी गोविंद की गाय मृतक जगदीश के खेत में चरने चली गई थी। इसको लेकर पहले दोनों पक्षों की महिलाओं में गाली-गलौज हुई और बाद में पुरुषों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष एक ही जाति के हैं और पड़ोसी भी हैं। मारपीट में जगदीश के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं मृतक की पत्नी सरिता व चाचा प्रमोद घायल हो गए।
घायल सरिता को सीएचसी गोंदलामऊ से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी सरिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना हाजा पर मु0 अ0स0 253/25 धारा 103(1)/115(2)/126(2) BNS के तहत मनोज, गोविंद और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों मनोज, गोविंद और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक जगदीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है।