जल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है: मुनीद्र अवस्थी
सीतापुर। गुरुवार को सीतापुर जनपद के सभी विकास खण्डों पर सेवा पखवारा के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं जल संचय के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में गोंदलामऊ ब्लाक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मधुर द्वारा किया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुनीद्र अवस्थी द्वारा की गई.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा की जिलामंत्री जया सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोग समाज व देश के लिए काम करते है. आगे उन्होंने कि विश्व में यदि कभी युद्ध होगा तो पानी के लिए ही होगा, इस लिए हम सभी को पानी नष्ट करने से बचना होगा. जैस बूंद बूंद से घड़ा भरता है बूंद बूंद से जल को बचाया जा सकता है, पानी का लेबल लगातार गिरता जा रहा है.

पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुनीद्र अवस्थी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर 3 प्रतिशत ही शुद्ध जल है जिस में से मात्रा 1 प्रतिशत ही पीने योग्य है. जैसे हमारा जीवन चला गया तो वासप नही आयेगा, वैसे ही जल है खत्म हो गया तो उसे बनाया नही जा सकता है. जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है. इस लिए हम सभी का कर्तव्य है कि जल को बचाने का काम करे, पेडों को लगाने का काम करे.
ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम निवासी विश्वकर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल को बनाया नही जा सकता है जल को बचाया जा सकता इस लिए बरसात के पानी, घर के पानी को संचालित किया जाय. वही जल है तो कल है, जितनी पाने की जरूरत हो उतना ही स्तेमाल करे.
जल निगम के अवर अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि सीमित पानी है जो दिन पर दिन पानी का वाटर लेबल गिरता जा रहा है इस लिए वर्षा जल को सरकार द्वारा संचयित करने पर काम किया जा रहा है.
संदना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह सर्वेश रावत गोंदलामऊ मंडल महामंत्री, संदना मंडल महामंत्री युवामोर्चा अनुज सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र अवस्थी, ज्ञानेंद्र कश्यप, प्रधान रमेशचंद्र राठौर,हरि सिसोदिया अरविन्दर कुमार, अखिलेश, सुरेंद्र अर्कवंशी, जन्मेजय सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे.