Surya Satta
शिक्षासीतापुर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद में आयोजित की गई श्रुतिलेख प्रतियोगिता

 

सीतापुर। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), खैराबाद में उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य अतुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के विजेता:
उच्च प्राथमिक स्तर: सत्यम कुमार – प्रथम स्थान (उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरोसा, गोदलामऊ)
शिवाशु दीक्षित – द्वितीय स्थान (उच्च प्राथमिक विद्यालय, केशवपुर, ऐलिया)
सुहानी दीक्षित – तृतीय स्थान (कम्पोजिट विद्यालय, औरंगाबाद, गोदलामऊ)
प्राथमिक स्तर: जासमीन – प्रथम स्थान (प्राथमिक विद्यालय, गाजीपुर द्वितीय, सिधौली)
अर्जुन गुप्ता – द्वितीय स्थान (कम्पोजिट विद्यालय, मोदलामऊ सदना, गोदलामऊ)
अनामिका – तृतीय स्थान (कम्पोजिट विद्यालय, चंदेसुआ, सिधौली इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों की श्रवण, लेखन और भाषायी दक्षता को बढ़ावा देना था। विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और आयोजकों ने सराहनीय योगदान दिया कार्यक्रम संयोजक नोडल स्नेह लता वर्मा रही इस मौके पर मोनिका गौतम – प्रवक्ता, डायट रुचि सागर – प्रवक्तासीमा वर्मा – प्रवक्ता
डॉ. मीनाक्षी शर्मा – प्रवक्ता आज लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page