Surya Satta
Uncategorized

शिक्षक डा. सत्यनारायण तिवारी को उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने किया सम्मानित

 

लोरमी। विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडखाम्ही से करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे कार्यरत शिक्षक, साहित्यकार व समाजसेवक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी को मुंगेली जिले से आगामी शिक्षक दिवस 05सितम्बर 2024को राजभवन मे राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री, व शिक्षामंत्री के करकमलो से राज्यपाल शिक्षक सम्मान हेतु चयनित किए जाने पर सम्मानित किया।ज्ञात हो कि डॉक्टर तिवारी को दो सौ से अधिक शासकीय एवम अशासकीय सम्मान प्राप्त हो चूके है।मुख्य अतिथि श्री अरूण साव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडखाम्ही मे कार्यरत व्याख्याता श्रीमती दुर्गा तिवारी, खेल व स्काउट मे राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय सम्मान पाने वाले विद्यार्थियो को भी सम्मानित किया।

 

उन्होने कक्षा पहली से लेकर बारहवी तक के छात्र छात्राओ को गणवेश और पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सम्पन्न किया। उपमुख्यमंत्री ने अनुशासन, लगन, मेहनत को शिक्षा व जीवन का आधार बतलाया तथा लोरमी के विकास हेतु हरसंभव प्रयास करते रहने का संकल्प दोहराया।उक्त अवसर पर धनीराम यादव, गुरमीत सलूजा महाजन जायसवाल विक्रम सिंह, वर्षा विक्रम सिंह, रानू संजय केशरवानी अंकिता शुक्ला एपीसी अजयनाथ बीईओ डी एस राजपूत, एबीईओ राजेन्द्र निर्मलकर, सुनील शर्मा प्राचार्य सुरेश शुक्ला अभिजीत तिवारी दयाराम साहू उमेद लाल डडसेना माधव दूबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page