Surya Satta
सीतापुर

पारंपरिक लोकगीतों से दधि यात्रा की बढ़ी रौनक

 

सीतापुर। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर सांडा में कन्हैया लाल ठाकुरद्वारा से दधि उत्सव यात्रा निकाली गई. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. स्थानीय लोक गायकों ने पारंपरिक लोकगीतों के द्वारा दधि यात्रा की खूब रौनक बढ़ाई.
दधि यात्रा गांव के सभी परिवारों तक पहुंची.

लोगों ने बढ़-चढ़कर दधि यात्रा का स्वागत किया. बच्चों और महिलाओं ने घर की छतों से दधि यात्रा में शामिल लोगों को हल्दी मिले पानी से खूब भिगोया. दधि यात्रा का समापन किवानी नदी के संगम तट पर स्थित भगवान तुरंतेश्वर नाथ शिवालय परिसर में किया गया.

 

दधि यात्रा में पूर्व ब्लाक प्रमुख मोलहे राम के साथ ज्ञानेंद्र मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा,संतोष मिश्रा,नेता निषाद,शिवम मिश्रा,ऋषभ मिश्रा,रामजी गुप्ता,प्रताप भार्गव,प्रेम शंकर अवस्थी, नन्हेलाल भारती,सोनू मिश्रा,प्रताप नारायण, नत्था राम,उमेश जायसवाल,महेश मिश्रा, शिव शंकर अवस्थी, अमरेंद्र भारती,अशोक मिश्रा,वैभव मिश्रा,मोनू मिश्रा,अनमोल,रामानुज दीक्षित आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>