लाठी-डंडों से दबंगों ने मां बेटे और पिता पर किया जानलेवा
सीतापुर। कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौरा कला के ग्राम सरौरा खुर्द(Village of Saura Kala, Saura Khurd) में गांव के दबंगों ने एक गरीब परिवार की मां बेटे और पिता पर लाठी-डंडों से आक्रमण (Mother son and father attacked with sticks) कर दिया. जिसमें मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा(Community Health Center Kasmanda) भर्ती कराया गया.
युवक की हालत गंभीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज


प्राप्त जानकारी के मुताबिक परशुराम जगदीश ,राजू , मनोज गौतम अपने अन्य साथियों के साथ दिलीप कुमार प्रजापति रामअवतार प्रजापति और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दिलीप कुमार प्रजापति की हालत गंभीर है. रामअवतार व उनकी पत्नी भी चोटिल हुए. ग्रामीणों ने जिसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी और गंभीर को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल का इलाज चल रहा है. दबंगों की ऊंची पहुंच के चलते पीड़ित परिवार को नहीं मिला न्याय. दबंग राजनीतिक पकड़ के चलते पीड़ित परिवार पर फर्जी हरिजन एक्ट लगवाने की देर है धमकी.