Surya Satta
सीतापुर

कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

सीतापुर। विकास क्षेत्र सकरन अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय सभागार सांडा में बृहस्पतिवार को सीआरएस कोर ग्रुप द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान विभिन्न समुदाय के लोगों के द्वारा सहयोग किए जाने पर एक सभा के माध्यम से उन्हे सम्मानित किया गया. सम्मान कार्यक्रम के तहत सभी को प्रशस्ति पत्र व 100 रुपये यात्रा भत्ता के रूप में दिया गया. कार्यक्रम में कोर संस्था के डीएमसी सुयोग्य श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान विभिन्न विभागों एवं समाज के लोगों ने जो सराहनीय सहयोग प्रदान किया है इसके लिए आज उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा के डॉक्टर सचान, जयराम गौतम, डॉ आदि अंत वर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया. बीएमसी रितेश तिवारी, क्षमा, शना, शहनवाज, सविता, शकीला, दीपिका, नादिरा आदि ने आए हुए सभी सम्मानित लोगों का आभार प्रकट किया.
इस दौरान शिक्षक राधा कृष्ण दीक्षित, मनीष कुमार वर्मा,  अरविंद कुमार, मोहम्मद रईस, ज्ञानेंद्र मिश्रा, प्रवीण श्रीवास्तव,उपेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, विशाल पोरवाल, सुनीत गुप्ता, रामसहारे यादव, रेखा वर्मा,उपेन्द्र शुक्ला,ममता मिश्रा आदि के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों व समुदाय से जुड़े लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page