मादक पदार्थों का सेवन जनमानस के लिए अभिशाप : आसमा खान
सीतापुर । हर साल 26 जून को “नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” मनाया जाता है. ह्यूमेन फाउंडेशन द्वारा 26 जून, 2022 से 29 जून, 2022 तक लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता अभियान की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है.

इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज 26 जून, 2022 को ह्यूमेन फाउंडेशन की संस्थापिका एवं निर्देशिका सुश्री आशमा खान के द्वारा ग्राम- सिंहपुर, सिधौली, जिला- सीतापुर, से किया गया तथा जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा और 29 जून को समापन किया जाएगा.
आज के कार्यक्रम में सिंहपुर के प्रधान श्री रोहित सिंह ने भी लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया.इस मौके पर श्री प्रदीप सिंह चौहान , ह्यूमेन फाउंडेशन के वालंटियर अखिलेश यादव मोहम्मद इब्राहिम तथा अन्य सम्मानित ग्राम वासी उपस्थित रहे.