गोंदलामऊ ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
सीतापुर : विकास खण्ड गोंदलामऊ के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत थे जबकि विशिष्ट अतिथि सिधौली क्षेत्र के विधायक मनीष कुमार रावत थे.

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र कुमार अवस्थी ने सभी नव युगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया. सांसद अशोक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह योजना में कम पैसों में विवाह संपन्न कराया जाता है जो पूर्ण रूप से सरकारी खर्च से होता है.
सिधौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनीष रावत ने नव दंपतियों को मुबारकबाद दी. इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय से 5 जोड़ी व हिंदू समुदाय से 55 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधे.
इस मौके पर एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह एडीओ आईएसबी सौरभ सिंह एडीओ समाज कल्याण अश्विनी कुमार दिलीप कुमार मिश्रा आतिफ रब्बानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.