Surya Satta
सीतापुर

व्यापारी नेता ने गल्ला मंडी में कराया भंडारा 

 

सीतापुर। ज्येष्ठ (जेठ) की पूर्णिमा और माह के अंतिम शनिवार को व्यापारी नेता मुन्ना लाल गुप्ता द्वारा गल्ला मंडी परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कर्मियों, मंडी समिति के अधिकारियों, श्रमिकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को पूड़ी-सब्जी एवं बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।

इससे पूर्व पारंपरिक विधि-विधान से रामनाम संकीर्तन हुआ और संकटमोचन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। इस मौके पर भंडारे के आयोजक एवं व्यापारी नेता मुन्ना लाल गुप्ता ने सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए सभी के कल्याण की कामना की।

 

उन्होंने बताया कि बीते 13 वर्षों से इस भंडारें का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को एवं अंतिम शनिवार को भंडारे का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम, हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे समाज में शांति आती है। इसके बाद शुरू हुआ भंडारा अनवरत रूप से शाम तक चलता रहा। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page