ब्लांक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह का हुआ आयोजित
सीतापुर। विकास खंड गोदलामऊ क्षेत्र के स्थित शिव शक्ति मैरिज लान में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी, मुनेंद्र अवस्थी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के 10 प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पुष्प राज सिंह ने डीबीटी के माध्यम से सीधे सुविधा हस्तांतरण, निपुण भारत मिशन ऑपरेशन कायाकल्प की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधियों एसएमसी अध्यक्षों व जनसमुदाय के व्यापक सहयोग की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला. डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही 1200 रुपए की धनराशि जिसमें यूनिफॉर्म स्वेटर जूता मोजा स्कूल बैग स्टेशनरी का क्रय किया जाना है कि उपयोगिता पर जानकारी दी.
ब्लाक प्रमुख गोदलामऊ नमिता अवस्थी ने विद्यालयों में सकारात्मक स्थिति की चर्चा करते हुए विद्यालयों में कायाकल्प के कार्यों की सराहना की. जिन विद्यालयों में कार्य नहीं किए गए हैं. वहां के प्रधानों से आग्रह किया की वह शीघ्र ही कायाकल्प के मापदंडों के तहत विद्यालय में कार्य कराया जाए. ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो.
मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय ने सरकार द्वारा संचालित हो रही विभिन्न शैक्षणिक योजनाएं डीबीटी के माध्यम से आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग, नई शिक्षा नीति तथा निपुण भारत के विषय में विस्तार से चर्चा की.
बेसिक शिक्षा अधिकारी का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यालय प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पुष्प राज सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन कराने हेतु जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक लगे हुए हैं, जो शीघ्र ही सभी पैरामीटर्स पूर्ण करेंगे. उन्होंने कहा कि ब्लॉक ही नहीं प्रदेश में सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बेटियों की शिक्षा में पूरी तरह ध्यान दें. उन्हें घर के काम में ना उलझा कर प्रतिदिन विद्यालय भेजें ,नगवा जैराम पुर के बच्चो के द्वारा सुंदर प्रस्तुति की भी गई.
विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत दहेलरा के प्रधान मो.अकील, ग्राम पंचायत शिवपुर के प्रधान कमलेश मिश्रा, डेंगरा प्रधान हेमराज, नहोईया दिनेश कुमार, नगवाजैराम सुदर्शन भारती, अल्लीपुर प्रधान ऊषा देवी, रामगढ़ प्रधान पिंकी देवी, मुडियाकैल के प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह, महेशपुर जीतेंद्र सिंह, देवरीकैल की प्रधान वंदना सिंह, औरंगाबाद प्रधान प्रतिनिधि आकिब रब्बानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पे प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह , एडीओ पंचायत मनोज सिंह, पवन सिंह, प्रधान रमेशचंद्र राठौर, नन्दकिशोर, विपिन दिनकर, सुरेंद्र अर्कवंशी, धर्मेंद्र, सहित ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यपक मौजूद रहे.