Surya Satta
सीतापुर

BJP के एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने अपनी जीत का लहराया परचम

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पवन कुमार सिंह चौहान अपनी जीत का परचम लहराया. आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी पवन कुमार सिंह को 3753 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 61 मत मिले. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी को 8 वोट मिले. आपको बता दें कि इस मतगणना के दौरान 42 मत इनवेलिड निकले.
 बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. ढोल नगाड़े बजाकर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद पूरे शहर में जगह जगह पर भाजपा एमएलसी पवन कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया.
 नवनिर्वाचित भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने बताया कि सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने भरपूर सहयोग किया. बीजेपी एमएलसी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता में जिले का विकास सबसे पहले होगा. जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकता पर रहेगा. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा में सभी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page