बीजेपी की झूठ बोलने की फैक्ट्री है नागपुर में, जहां सिखाया जाता झूठ बोलना: omprakash Rajbhar
लखनऊ। उत्तर प्रदेश(UP) के हरदोई(Hardoi) पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी(BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की झूठ बोलने की फैक्ट्री नागपुर(lying factory nagpur) में है, वही झूठ बोलना सिखाया जाता है वही से लोगों को ट्रेनिंग देकर बताया जाता है कि झूठ को सच साबित कैसे किया जय. भारतीय जनता पार्टी को यह नही बता है कि अब राम का युग नही है, यह विज्ञान का युग है पता लग जाता है छड़ भर में कहां की सड़क है कहां की फैक्ट्री, योगी सरकार की तरफ से आज अखबारों विज्ञापन छपाया गया है जिसमें में सड़क की तसवीर बंगाल की, जो गुगल बता रहा है फैक्ट्री की तसवीर है अमेरिका की है. विज्ञापन है यूपी का है, विज्ञापन के माध्यम से जनता को दिखाना चाहती है कि सरकार फैक्ट्री व सड़क बना रहे है जब कि उत्तर प्रदेश की सड़के गढ्ढा में तबदील है विदेशों व दूसरे प्रदेशों का फोटो दिखा कर कर अपनी छबी सुधारना चाहते है.
महगाई से उत्तर प्रदेश ही नही पूरा देश है परेसान: ओमप्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश की छबी इतनी खराब हो गई है कि आज महगाई से उत्तर प्रदेश ही नही पूरा देश परेसान है. भ्रष्टाचार चरम पर है 2019 कुंभ मेले की कैग ने रिपोर्ट दी है. मोटरसाइकिल के नंबर को ट्रैक्टर का नंबर दिखा कर मिट्टी की ढुलाई हुई है. मशीनें खरीदी गई मशीने आई नही कुंभ बीत गया और पेमेंट हो गया. करोड़ों रूपये का घोटाला है. उसको यह नही दिखा रहे है कि हमने यह घोटाला किया है.

बीजेपी की वर्तमान सरकार में सभी 95 विभागों हुआ है घोटाला: ओमप्रकाश राजभर
अभी आप ने देखा पशुपालन में करोड़ों रूपये का चारा घोटाला हुआ है 95 विभाग सब जगह घोटाला हुआ है यह अपनी कमी झुपाने के लिए बंगाल की फोटो अमेरिका की फोटो अभी देखिएगा तह लोग दुबाई की फोटो डालेगें. यह झूठ बोलने वाले लोग है. यह लोग झूठ को सच साबित करने वाले लोग है. इनके दिमाग में यह नही है कि प्रदेश में महगाई चरम पर है महगाई कम कैसे हो इस के लिए डिबेट नही है. भ्रष्टाचार कैसे कम हो इस पे डिवेट नही है प्रदेश में बेहतर शिक्षा कैसे हो, प्रदेश में रोजगार कैसे हो, इस के लिए उनके लिए साधन नही है. लेकिन झूट बोलने के लिए समय है.

योगी जी घबराओ मत 2022 में कुर्सी से वहां उतार कर पहुचायेगें जहां भीख मांगने की दी जाती ट्रेनिंग: राजभर
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर हरदोई जनपद की संडीला विधानसभा क्षेत्र के अतरौली पहुंचे. जहां उन्होंने ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब जनता जाग गई है और 2022 के चुनाव में जवाब देगी, योगी जी घबराओ मत 2022 में तुमे कुर्सी से उतार कर वहां पहुचायेगें जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है.
महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडाराज से ऊब चुकी है जनता: ओमप्रकाश राजभर

उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडाराज से जनता ऊब चुकी है. इटावा में एसपी को थप्पड़ मारने वाले भाजपा का नेता को जिलाध्यक्ष बना गया. यहां आप का कानून, हाथरस की घटना देख लो आधी रात में बेटी की लाश जला दी जाती है. उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अखबारों विज्ञापन में एक विज्ञापन छपवाया गया है जिसमें रोड़ की तस्वीर कोलकाता की है और फैक्ट्री की तस्वीर अमेरिका की.
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का बीजेपी नेताओं के पास नही है समय: ओमप्रकाश राजभर

सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट रद्दी की टोकरी में पड़ी है. पिछड़ी जाति के आरक्षण 27 प्रतिशत का बंटवारा 7% पिछड़ा, 9 अति पिछड़ा 11 प्रतिशत सर्वाधिक पिछड़ा के रिपोर्ट को लागू करने का किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के पास समय नहीं है. लेकिन उसी पिछड़े समाज को गुमराह करने का इनके पास समय है. ये उसी पिछड़े समाज के पास जा रहे हैं. जिनको वो हिस्सा नहीं दे रहे हैं.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष राजमती निषाद, प्रदेश सचिव राममूर्ती अर्कवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव, प्रदेश महासचिव योगेंद्र अर्कवंशी, प्रदेश सचिव युवा मंच राजीव अर्कवंशी, जिला प्रभारी पंकज अर्कवंशी, जिला अध्यक्ष हरदोई धर्म सिंह अर्कवंशी, जिला प्रमुख महासचिव अजय यादव, जिला महासचिव अजय अर्कवंशी, सौरभ सिंह, के.पी.सिंह दिनकर, मनोज सिंह, विनोद सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.