प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर व सेवा सप्ताह के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
सीतापुर। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मन की बात कार्यक्रम, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतीकरण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जल ही जीवन, कैच द रेन ,खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व स्वास्थ्य मेला, प्रबुद्ध बुद्धिजीवी सम्मेलन, मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी आदि का आयोजन होगा. वही जनपद सीतापुर के मंडल सिधौली में युवा मोर्चा ने सिधौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्त दान किया गया है.
जिसमे 21 यूनिट तक रक्त दान किया गया है, वही लखनऊ मैं स्थिति बलरामपुर राजकीय रक्त कोष की टीम के डॉक्टरों ने रक्त दाताओं का रक्त संग्रह किया , सबसे पहले युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी उर्फ टिंकल तिवारी , कसमंडा मंडल अध्यक्ष नवनीत पांडे, सुधीर सिंह, अतुल तिवारी, अनुज ठाकुर कौशलेश भारती सौरभ सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया