Surya Satta
सीतापुर

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, कहा सपा सिर्फ एक परिवार की पार्टी   

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बिसवां कस्बा स्थित रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा के समर्थन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  जनसभा को संबोधित करते हुए सभी पार्टीयो परिवारवादी बताया और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा मैं आरोप लगाता हूँ और अखिलेश यादव से पूछता हूं कि 2007 में गोरखपुर में बम ब्लास्ट व रामपुर में सीआरपीएफ के कैंप में एके-47 से हुए हमले पर हमला हुआ था. जिसके मुख्य आरोपी को अखिलेश यादव व आजम खान ने ही मुकदमा वापस लेने के लिए कहा था.
 जिस पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा और आरोपियों को आजीवन कारावास व चार आरोपी को मौत की सजा भी सुनाई उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है बाकी पार्टियाँ वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद तक ही सिमित रह गयी है और आज भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर विकास के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई है उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सिर्फ एक परिवार की पार्टी है और कांग्रेस सिर्फ भाई बहन की पार्टी बची है ये लोग जाती के आधार पर वोट मांग रहे है लेकिन भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वाश के बल पर वोट मांगती है.
 उन्होंने कहा कि हमने कभी जाति धर्म देखकर विकास नहीं किया हमने सर्वधर्म को लेकर आमजन को योजनाओं का लाभ दिया है. कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब, पिछड़ा, दलित, शोषित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है विकास के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 76 लाख गरीबों को पक्के मकान बनवाये गए जिनमे से जनपद सीतापुर में 2 लाख पक्के मकान बनवाये गए हैं.
 इसके साथ ही उज्ज्वला योजना सौभाग्य योजना की खूबियाँ भी गिनवाई उन्होंने कहा कि आज  लखनऊ में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी आयुष का विश्वविद्यालय खोले गए हैं एवं यूपी पहला 5 इन्टरनेशनल एअरपोर्ट वाला राज्य बन गया है. यहाँ एशिया का सबसे बड़ा एअरपोर्ट जेवर में बनाया जा रहा है. कहा कि हमने एक्सप्रेसवे से पूरे प्रदेश को जोड़ दिया है यही विकास की गंगा है. बिसवां से जुड़े विकास के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि यहाँ 132 केवी का पॉवर स्टेशन बनाया गया है. 150 करोड़ जल जीवेन मिशन के लिए आवंटित है. बिसवां से सिधौली तक सड़क क चौरीकरण प्रस्तावित है.
सिर्फ बिसवां में 176 हेल्थ के सब सेंटर खुल रहे हैं भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र जनकल्याणकारी योजनाओं का संकल्प है इसमें उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, माफिया मुक्त, आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों से मुक्त रखने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों में मेट्रो का संचालन किया जायेगा. पूर्व की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 20 दंगे हुए थे.
 लेकिन योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि योगी सरकार में दंगाइयों की जगह जेल है. उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगो में दोहियों को आजम खान के कहने पर बचाने का प्रयास किया गया आरोपियों को अखिलेश ने अपने घर बुलाकर खातिर की कैराना के दंगा में 60 परिवार पलायन पर मजबूर हुए लेकिन योगी सरकार में वाही परिवार आज पुनः वापस अपने घर में खुशहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
 जनसभा को सांसद राजेश वर्मा, विधायक महेंद्र सिंह यादव, भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक रामपाल यादव, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन विश्राम सागर राठौर ने किया इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि जेपी नड्डा का स्वागत किया व अंत में प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने आये हुए लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत मेहरोत्रा, कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, कंचन प्रभा पाण्डेय, पालिकाध्यक्ष सीमा जैन, शालिनी गुप्ता, सीमा शुक्ला समेत सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं जनसमूह उपस्थित रहा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page