Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

विकास उत्सव नही विनाश उत्सव मना रही है भाजपा: ओमप्रकाश राजभर  

लखनऊ। शुक्रवार को दारुल सफा सभागार लखनऊ ए ब्लॉक में मध्यांचल बुंदेलखंड एवं पश्चिम के समस्त पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी की अध्यक्षता में आहूत की गई.
 बैठक में संगठन को 2022 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश एवं सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने संगठन को मजबूती से कार्य करने का मंत्र दिया एवं बुंदेलखंड से आए हुए गुलाब सिंह खंगार को बुंदेलखंड का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

2022 में सत्ता में आने पर मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी बिजली व शिक्षा स्वास्थ्य सेवाएं : राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2022 में सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट फ्री बिजली, स्नातकोत्तर तक फ्री शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। समाज के सभी शोषित वंचित पिछड़े अत पिछड़े दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग को एक समान एक अधिकार दिया जाएगा.
  पत्रकारों से वार्ता के दौरान ओमप्रकाश राजभर कहा कि भाजपा जो इस समय विकास उत्सव मना रही है वह विनाश उत्सव है. पूरे देश में 75 सालों में पहली बार इतनी महगाई आई है. महगाई लाकर के पूरे देश को विनाश कर रहे है. पूरे प्रदेश में अन्ना पशु सड़कों पर घूम रहे है यह इनका विकास है. यह अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है.

BJP ऐसी वासिंग मशीन है इधर से अपराधी हिलते है उधर किलीन होकर निकलते है: ओमप्रकाश राजभर

यह अपराधियों को बचाते है आम कानपुर की घटना देख लो, हाथरस में बेटी की हत्या होती है रात में शाल जला देते है. अपराधियों के साथ सरकार खड़ी होती है. भारतीय जनता पार्टी ऐसी वासिंग मशीन है. इधर से अपराधी हिलते है उधर किलीन होकर निकल जाता है इटावा में एसी को थप्पड़ मारे वाले नेता को 10 दिन बाद उसी को जिलाध्यक्ष बना दिया जाता है अपराधी जितना बढ़िया है उतना अच्छा भाजपा में पद मिलता है. बंगाल में चिटफंड कांपनी में फ्राड करने वाला जिसके खिलाफ भाजपा ने बड़ा आन्दोलन किया उसी को राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया. यह है भारतीय जनता पार्टी का चरित्र.
केन्द्र सरकार सिर्फ अडानी अंबानी के ही विषय में सोंचती है. गरीब कमजोर के विषय में नही सोंचती है इन के विकास के भाषण टीवी और अखबारों में देखने को मिलेगा, जमीन पर नही दिखेगा.भाजपा को छोडकर हमारे दरवाजे सपा,बसपा व कांग्रेस के लिए खुले है.

यह रहे मौजूद

 इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष पांडे, राष्ट्रीय सचिव तेज सिंह बल्ली चौधरी, राष्ट्रीय सचिव कालूराम प्रजापति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दयाराम भार्गव, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सी पी निषाद राजीव सिंह अर्कवंशी रविंद्र यादव संजीत यादव महेंद्र सिंह योगेंद्र सूर्यवंशी अजय यादव, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मदन सिंह अर्कवंशी, युवा मंच प्रदेश महासचिव जय वीर सिंह समस्त जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page