बिसवां की टीम ने सीतापुर की टीम को छः गोल से हराया
सीतापुर : शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह मेला एवं उर्स के मौके पर आयोजित प्रादेशिक हांकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मैच खेले गए. इसमें पहला मैच गोला और गोण्डा के बीच हुआ. इसमें गोण्डा ने 2 गोल किए वहीं गोला की टीम हार गई इसके बाद दूसरा मैच पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच हुआ. इसमें शाहजहांपुर तीन गोल से जीत हासिल की. तीसरा मैच सीतापुर और बिसवां के बीच हुआ इसमें बिसवां की टीम ने सीतापुर की टीम को छः गोल से हराया. अंतिम व चौथा मैच फर्रुखाबाद व पूरनपुर के बीच हुआ इसमें दोनो टीमें बराबर रहीं फिर शूट आउट में फर्रुखाबाद जीती. टूर्नामेंट सेक्रेटरी असलम मास्टर, कन्वीनर इशरत अली, हाजी इसरार खान, नुसरत अली ने मैच में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया. टूर्नामेंट की कमेंट्री शुएब खान ने की.
इस दौरान अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन, नफीस अहमद, मीडिया प्रभारी शावेज़ खान, सैयद हुसैन कादरी, अब्दुल जावेद खान, हुस्न नबी, नवेद सिद्दीकी, गुड्डू अंसारी, इसराइल प्रधान, इमरान चंदू, जकी अर्शी सहित बड़ी संख्या में हांकी के प्रेमी मौजूद रहे.