बाइक सवार बदमाशों ने बस चालक से 5 हजार रुपये की नकदी सहित बाइक व मोबाइल लूटा
सीतापुर। बिसवां कोतवाली इलाके के ग्राम मल्लपुर और अहमदाबाद के बीच पुलिया पर लाठी-डंडों से मारकर बाइक सवार बदमाशों ने बस चालक से 5 हजार रुपये बाइक मोबाइल लूट लिया और जान की धमकी देते हुए फरार हो गए.
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है मानपुर थानांतर्गत ग्राम अम्बरपुर निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र गया प्रसाद बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरवारी टोला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बस चालक है सोमवार सुबह 5 बजे अपनी बाइक सी टी 100 गाड़ी नम्बर up AT 9959 से सांडा में खड़ी बस लेने जा रहा था कि बिसवां कोतवाली इलाके के ग्राम मल्लपुर और अहमदाबाद के बीच पुलिया पर दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और लाठीडंडों से पिटाई कर दी और जेब मे रखे 5 हजार रुपये की नकदी बाइक और मोबाइल एवं गाड़ी एवं अन्य कागजात छीन लिए और सिम निकालकर उसे वापस कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह निरीक्षक सुरेश मिश्र भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई है और सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है. प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है जल्द ही घटना का अनावरण होगा.