Surya Satta
उत्तर प्रदेश

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार 

सीतापुर। सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा संदना थाना क्षेत्र के पुन्नापुर मोड के पास हुआ।

मृतक की पहचान बीबीपुर निवासी थाना कोतवाली सिधौली जनपद सीतापुर 35 वर्षीय अंकेश रावत के रूप में हुई है। अंकेश संदना से सिधौली की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। संदना थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page