Surya Satta
सीतापुर

नालियों के गंदे पानी से भोले बाबा का स्थान हुआ जलमग्न, घर बैठे सफाईकर्मी उठा रहे वेतन

सीतापुर। भगवान भोलेनाथ की यूतो पूरे वर्ष श्रद्धालु शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करते है लेकिन सालन मास में विशेष रूप से लोगों छोटे बड़े शिव मंदिरों में पहुच कर भगवान शिव की आराधना करते है सावन मास लगने से पूर्व ही मठ, मंदिरों की साफ सफाई कर ली जाती है.
सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत गोंदलामऊ में स्थित आर्यावर्त बैंक के समीप धार्मिक स्थल है यहां एक चबूतरे पर शिव लिंग मौजूद है इस स्थान पर लोग वर्षों से पूजा अर्चना करते आ रहे है. यह स्थान गोंदलामऊ से तेरवा जाने वाले मार्ग पर स्थित है. घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों से होकर इसी स्थान से होकर गुजरता है गोंदलामऊ गांव में पिछले एक माह से साफ सफाई ना होने के चलते धार्मिक स्थल के चारों तरफ घरों से आने वाले पाना का भरा हो चुका है. लोगों को इस पर पूजा अर्चना करने में काफी दिक्कत हो रही है.
इस सम्बंध में विकास खण्ड गोंदलामऊ में तैनात एडीओ पंचायत शैलेन्द्र भार्गव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी होते ही सफाईकर्मी को गांव भेजा गया है आज ही साफ सफाई करा दी जायेगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page